December 10, 2025

बालू लदे ट्रक ने ऑटो में मारी जोरदार टक्कर, ऑटो सवार युवक की मौत, बाल-बाल बचा ऑटो ड्राइवर

बिहटा। बिहटा-आरा मुख्य मार्ग के सिकंदरपुर गांव के पास अनियंत्रित ट्रक ने एक ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आगे खड़ी ट्रक में ऑटो दब गई। जिसमें ऑटो में सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ऑटो चालक बाल बाल बच गया। मृतक की पहचान बिहटा थानाक्षेत्र के मौदही गांव निवासी स्व रामानुज राय का पुत्र ननजी कुमार के रूप में हुई है। मौत की खबर मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।घटना की सूचना मिलने के बाद परिजन और गांव के लोगों ने आगजनी कर मुख्यमार्ग को जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे। सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस टीम को भी कोपाभजन का शिकार होना पड़ा। काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझाया बुझा कर शव को कब्जे में लेते हुए सड़क जाम से मुक्त कराया। मिली जानकारी के अनुसार ऑटो चालक इंदल राय अपने भाई नन्दजी कुमार के साथ प्रतिदिन बिहटा बाजार समिति में मजदूरी करने जाते थे। दोनों ऑटो से बिहटा राघोपुर बाजार समिति जा रहे थे,लेकिन अधिक बारिश होने के कारण दोनों बिहटा चौक से ही वापस अपने घर मौदही लौटने लगे। सिकन्दरपुर अधिक जाम होने के कारण ऑटो को साइड में लगाकर बाहर पेशाब करने के लिए उतरा तभी पीछे से बालू लदा अनियंत्रित ट्रक ने टेंपो में टक्कर मार दी,जहां मेरे भाई की मौके पर मौत हो गई। जबकि मैं बाल बाल बच गया।

You may have missed