पटना के फ्लैट को चोरों ने बनाया निशाना, 30 मिनट में 7 लाख के गहने लेकर हुए फरार
पटना। शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में चोरों ने एक फ्लैट में चोरी कर ली। चोरों ने यह चोरी 30 मिनट में हीं कर ली। महिला अपने किसी रिश्तेदार के यहां मिलने गई थी। आधे घंटे में लौटी तो देखा कि घर का ताला कटा हुआ है। घर के आलमारी में रखे गहनों की चोरी हो चुकी है। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने पूछताछ के लिए दो लोगों को उठाया है। दूसरे मामले में वैष्णो देवी के दर्शन करने गए एक परिवार के घर में घुसकर चोरों ने 5 लाख के गहने और 45 हजार रुपए की चोरी कर ली, जिसके बाद मामला दर्ज कराया गया है। शास्त्रीनगर थानाक्षेत्र के खाजपुरा में रहने वाली रेनू देवी ने बताया कि सोमवार की देर शाम वह अपने घर में ताला लगाकर अपने रिश्तेदार से मिलने बोरिंग रोड गई थी। आधे घंटे बाद घर लौटी तो देखा कि ताला काटकर बगल में फेंका हुआ है। घर के अंदर रखे गोदरेज का लॉक टूटा हुआ है। चोरों ने गोदरेज में रखे मंगलसूत्र, चेन, कान का झुमका, चांदी का पायल की चोरी कर ली। इन गहनों की अनुमानित कीमत लगभग 7 लाख रुपए थी। वहीं दूसरे मामले में दीघा के मखदुमपुर में घर से पांच लाख के गहने और 45 हजार रुपया नगद की चोरी हुई है। मखदुमपुर में रहने वाले श्रवण कुमार ठाकुर ने शास्त्रीनगर थाना में मामला दर्ज कराया है। श्रवण ने बताया कि वह अपने पूरे परिवार के साथ वैष्णो देवी के दर्शन के लिए गये हुए थे। सोमवार की शाम जब वहां से लौटे तो देखा की घर के मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ है। घर में अंदर गया तो देखा की सभी कमरों का ताला टूटा हुआ है। शास्त्री नगर के थानाध्यक्ष ने बताया कि खाजपुरा की रहने वाली रेनू देवी के घर में चोरी की घटना हुई है। पुलिस ने वहां पूछताछ की साथ ही रेनू देवी ने दो लोगों पर चोरी करने का शक जताया है। पुलिस ने उनमें से एक को और एक दूसरे युवक को शक के आधार पर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। दूसरे मामले में मखदुमपुर के रहने वाले श्रवण कुमार के घर चोरी की घटना हुई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।


