November 13, 2025

54 फुट कावर डांक कावरिया संघ की बैठक सम्पन्न 

बिहटा। डांक कावरिया संघ के सदस्यों ने पटना एनआईटी घाट से 15/9/24 को रात्रि 11 बजे 54 फिट कावर लेकर पैदल चलकर 16 सितंबर को प्रातः बाबा बीटेश्वरनाथ के नगरी बिहटा मे भोलेनाथ को जलाभिषेक करेंगे। यह कावर यात्रा साल 2011 से प्रारम्भ है जो अभी तक यह सिलसिला चलते आ रहा है बाबा के भक्ति, भोले नाथ की शक्ति और लोगो की श्रद्धा इतनी है की हर साल हजारों- हजार की संख्या मे श्रद्धांलू बढ़ते जा रहे है। लोगो का कहना है की बाबा के कावर यात्रा मे जो भी लोग भाग लेते है, बीटेश्वरनाथ उनकी मुरादें अवश्य पूरा करते है। इस वर्ष लगभग 25 हजार की संख्या मे बाबा के भक्त बाबा पर जलाभिषेक करेंग जिसकी तैयारी जोरो से चल रही हैl इस क्षेत्र के हर गांव हर टोला मे इसकी तैयारी एवं चर्चा हो रही है बूढा हो या जवान बच्चे हो या महिला सभी गेरुआ वस्त्र मे जयकारों के साथ भाग लेते है। पटना से गाँधी मैदान,डाकबंगला,हनुमान मंदिर,गर्दनीबाग, फूलवारी, खगौल, शिवाला, कन्हौली के रास्ते हाथी, घोड़ा,उट बाजा के साथ पैदल चलते हुए बाबा की जयकारा लगाते हुए जलार्पण करेंगे और उसके बाद मंदिर प्रांगण मे भव्य भंडारा का आयोजन किया जायेगा। इस मौके पर अध्यछ उमाशंकर शर्मा एवं सचिव कमलेश दुबे उपस्थित थे।

You may have missed