November 28, 2025

पटना में सरकारी अधिकारी के घर को चोरो ने बनाया निशाना, 15 लाख की जेवर समेत नगदी को किया साफ

पटना। बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। बेखौफ अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला पटना सिटी के मोसिमपुर कुर्था गंगा किनारे स्थित एक बंद मकान का है। जिसे चोरों ने निशाना बनाते हुए नकदी समेत करीब 15 लाख रुपए की जेवरात पर हाथ साफ कर दिए। चोरों ने इस घटना को अंजाम कब और किस दिन दिया, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। कारण कि यह घर बीते रक्षाबंधन के दिन से हीं बंद था। घर मालिक नागेंद्र प्रसाद सिन्हा जल स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग में मोटर ऑपरेटर हैं और पटना में कार्यरत हैं। उनका पुत्र नंदन कुमार कोलकात्ता के इन्कम टैक्स ऑफिस में कार्यरत है। घर मालिक नागेंद्र प्रसाद सिन्हा अपने पत्नी के साथ रक्षाबंधन त्योहार को लेकर अपने पैतृक आवास सासाराम एक दिन पहले घर को बंद कर चले गये थे। इस घटना की जानकारी बीते शनिवार को तब हुई जब पड़ोसी के द्वारा घर का ताला खुले होने की सूचना मिली। बीते शनिवार को काफी देर रात घर मालिक नागेंद्र प्रसाद सिन्हा सासाराम से तथा उनका पुत्र नंदन कुमार कोलकाता से फतुहा पहुंचे। घर का हालात देखकर दंग रह गये। घर के मेन गेट का ताला टुटा हुआ था तथा घर के उपरी तल्ले के सभी कमरे खुले हुए थे तथा कमरे के अंदर रखे सामान बिखरे पड़े थे। अटैची व बक्से खुले पड़े थे। गोदरेज का लॉक भी टुटा हुआ था। घर से पचास हजार रुपए नकद के साथ साथ उनकी पत्नी व बहु के रखे हुए सारे जेवरात गायब थे। जिसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर वारिकी से छानबीन की। चोरों ने जहां घर में घुसने के लिए मेन गेट का ताला तोड़ा, वहीं घर से बाहर निकलने के लिए उपरी तल्ले के खिड़की से बेडशीट को बांधकर जुगाड़ लगाया था। घर की स्थिति देख प्रतीत होता है कि चोर घर के पीछे से भागने का जुगाड़ लगाया था। घर मालिक नागेंद्र प्रसाद सिन्हा के मुताबिक चोरों ने पचास हजार रुपए नकद समेत करीब पन्द्रह लाख रुपए की जेवरात चोरी कर लिए हैं। शिकायत के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।

You may have missed