November 28, 2025

जन्माष्टमी पर रील शेयर कर सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए तेजप्रताप, लोगों ने बताया फर्जी कृष्ण

पटना। आज बिहार समेत पूरे देश में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है। बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप ने भी इस मौके पर लोगों को बधाई दी। उन्होंने जन्माष्टमी पर रील भी शेयर किया। 30 सेकेंड की रील में तेजप्रताप गेरुआ धोती,सफेद कुर्ता और गले में रुद्राक्ष की माला पहने नजर आ रहे हैं। बैकग्राउंड में महाभारत का मामा शकुनि और दुर्योधन के बीच का संवाद है, वहीं तेजप्रताप कमरे से निकल मंदिर में आकर भगवान को प्रणाम करते हैं। अपने इस रील पर वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल, रील में वो चप्पल पहनकर भगवान को प्रणाम करते दिख रहे हैं। जिसे लेकर यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे।एक यूजर ने उन्हें पौंड्रक कृष्ण कहा, तो दूसरे ने पूछा कि सनातन की कर्टसी भूल गए क्या? वहीं एक यूजर ने लिखा- असली यदुवंशी अंहकार नहीं करते। पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने रील शेयर करने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर लिखा- ‘आप सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं… हुकूमत दूसरों के दम पर तो कोई भी कर ले, जो अपने दम पर छाए वो यादव हम हैं। रील में जो ऑडियो है उसमें कहा जा रहा है कि ‘यादव श्रेष्ठ वासुदेव कृष्ण ही ऐसे व्यक्ति हैं, जिनके साथ सभी बुद्धिमान लोग सदा मित्रता रखता है क्योंकि सारे आर्यावर्त में शत्रुता रखने का सामर्थ्य हमारे पास नहीं है।’ यह संवाद महाभारत से जुड़ा है। लोग तेजप्रताप यादव के रील पर तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं। वो भगवान को प्रणाम करने वाले रील में चप्पल उतारना भूल गए इसलिए ट्रोल हो रहे हैं।  वहीं डॉक्टर रामाकांत ने लिखा- वाह! छलिया तो हैं ही आप। साक्षात अवतार। क्या बन ठन के निकलें हैं। बस पादुका उतार देना था। यह पादुका धारण करके प्रणाम करने से ही आप पौंड्रक कृष्ण हो गए हैं।

You may have missed