November 28, 2025

पटना एम्स के सिक्योरिटी ऑफिसर की गाड़ी पर चली गोली, बाल-बाल बची जान

  • विधायक रीतलाल के भाई पिंकू यादव ने सिक्योरिटी इंचार्ज को एम्स के सिक्योरिटी में अपने लोगों की बहाली के लिए धमकाया था

फुलवारीशरीफ। पटना एम्स के सिक्योरिटी इंचार्ज प्रेमनाथ की कार पर बाइक सवार बदमाशों ने गोलीबारी की। हालांकि इस गोलीबारी में कार को मामूली क्षती हुई उसमें सवार एम्स पटना के सिक्योरिटी ऑफीसर प्रेमनाथ ड्राइवर एव बॉडीगार्ड को कोई जान माल का नुकसान नहीं हुई। यह घटना गुरुवार सूबह उस समय हुआ जब चीफ सिक्योरिटी ऑफीसर प्रेमनाथ अपनी कार से एम्स जा रहे थे अभी एम्स दीघा एलिवेटेड पुल जहां उतरता है वहीं पर दो बाइक सवारों ने पीछा करके उनकी कार पर गोलीबारी की। खगौल थाना में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। इस मामले में पटना सिटी एसपी पश्चिमी ने बताया की पटना एम्स के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर प्रेमनाथ ने बताया है की कुछ दिनों पहले पिंकु यादव नाम का व्यक्ति जो अपने आप को दानापुर विधायक का भाई बता रहा था, उसने एम्स के सिक्योरिटी में अपने कुछ लोगों की बहाली की बात कही। जब उन्होंने कॉल करने वाले शख्स को बताया की ईस बहाली में उनका कोई रोल नहीं रहता है यह बहाली सिक्योरिटी कंपनी की तरफ से की जाती है। सीटीएसपी ने बताया की पिंकु यादव की धमकी को ईस ममले से जोड़ कर देखा जा रहा है। उन्होंने बताया की छानबीन के बाद ईस ममले में प्राथमिकी दर्ज कर जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ करवाई की जायेगी।

You may have missed