November 28, 2025

कोलकाता में डॉक्टर, उत्तराखण्ड में नर्स, मुजफ्फरपुर में छात्र के साथ दुष्कर्म और हत्या के खिलाफ भाकपा माले का प्रदर्शन

फुलवारीशरीफ़, अजीत। कोलकाता में डॉक्टर छात्रा उत्तराखण्ड में नर्स मुजफ्फरपुर में दलित छात्रा के साथ बलात्कार हत्या के खिलाफ राज्यव्यापी अभियान के तहत भाकपा माले ने देश में बढ़ते महिलाओं पर अत्याचार को रोकने अपराधियों को स्पीड ट्रोल से जल्द से जल्द सजा दिलाने महिलाओं की सुरक्षा के लिए कठोर कदम उठाने की मांग करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन का नेतृत्व प्रखंड सचिव गुरुदेव दास ने किया।प्रखंड सचीव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कोलकाता से लेकर उतरा खंड में नर्स के साथ मुजफ्फरपुर के पारु में दलित छात्रा को घर से उठाकर लेजाकर बलात्कार कर चाकू से गोद कर हत्या कर दिया गया है। तीनों घटना एक जैसी है और केन्द्र व बिहार सरकार चुप्पी साध रखी है। प्रशासन लिपा पोती कर अपराधियों को बचाने में लगी है और बच्चियों को दोषी ठहराया जाता है। बिहार में भाजपा के सरकार में आने से सामंतों के मनोबल बढ़ गया है। अपराधियों को फांसी देने और पीड़ित परिवार को 10 लाख मुआवजा की मांग की गई। शहर में ईसापुर से चुनौती कुआं और सभी प्रमुख मार्गों पर विरोध मार्च निकाला गया। प्रदर्शन में इन्कलाबी नौजवान सभा के नेता साधु शरन प्रसाद कामरेड शरीफा मांझी देवीलाल पासवान अनील कुमार चंद्र वंसी मंटु साह मो।सफिक मो।तकरीम खां भोला चौधरी एपवा नेत्री नसरीन बानो सुनीता देवी समेत बड़ी संख्या में सीपीआई एमएल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

You may have missed