November 28, 2025

78वें स्वतंत्रता दिवस पर बिहार श्रमजीवि पत्रकार यूनियन कार्यालय में हुआ झंडोत्तोलन

पटना, अजीत। गुरुवार को 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिहार श्रमजीवि पत्रकार यूनियन कार्यालय में यूनियन के संगठन प्रभारी सह कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के इस बेहद खास मौके पर देश की एकता, अखडंता, संप्रभुता और आपसी सौहार्द कायम रहने की हम कामना करते हैं। इस मौके पर संगठन के महासचिव मुकुंद  कुमार सिंह, सचिव रजनीश कुमार आर्य, कार्यकारिणी सदस्य आर एस जीत,अजित यादव,कार्यलय सचिव देव प्रकाश, वरीष्ठ पत्रकार जय कुमार झा, राकेश दुबे, छायाकार रंजीत डे, संजय कुमार, बालकृष्ण, संजय कुमार, विशाल कुमार, सूनैना सिंह, अशोक कुमार सिन्हा, समाज सेवी अशोक कुमार, सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे। कार्यक्रम में हथुआ पाठशाला मंदिरी की छात्राओं ने देशभक्ति गीत गाकर लोगों की तालियां बटोरी।

You may have missed