January 29, 2026

जेडी वीमेंस कॉलेज ने बुर्के पर लगाया बैन, हंगामा मचने पर बदली नोटिस

पटना। जेडी वीमेंस कॉलेज ने नया ड्रेस कोड लागू करते हुए छात्राओं के बुर्का तक पहनकर कॉलेज आने पर प्रतिबंध लगा दिया। कॉलेज प्रशासन की तरफ से कहा गया कि अगर इन नियमों का छात्राएं पालन नहीं करेंगी तो उन्हें 250 रुपए जुर्माना देना होगा। इसके बाद छात्राओं ने इस पर कड़ी आपत्ति जतायी और इससे संबंधित नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हंगामा मच गया। उसके बाद कॉलेज प्रशासन ने तत्काल नोटिस से बुर्का शब्द हटा दिया, लेकिन ड्रेस कोड को सख्ती से अनुपालन करने का निर्देश दिया है। इस संबंध में कॉलेज की प्राचार्या का कहना है कि बुर्के की आड़ में छात्राएं ड्रेस पहनकर नहीं आती थीं। इसके साथ ही बुर्का पहनकर किसी युवक के या किसी तरह के अज्ञात के कॉलेज परिसर में घुस आने की आशंका को देखते हुए ही बुर्का पहनकर कॉलेज आने पर पाबंदी लगाई गई थी। लेकिन, अब इसपर हो रहे विवाद को देखते हुए कॉलेज ने नोटिस से बुर्का शब्द हटा दिया है। लेकिन, ड्रेस कोड को लेकर कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके पहले ड्रेस कोड से बुर्का हटाने वाली नोटिस पर कॉलेज की नाराज छात्राओं ने कहा कि शायद ये पटना का पहला महिला कॉलेज है, जहां बुर्का को बैन किया गया है। छात्राओं ने कहा है कि इसका हम विरोध करेंगे।

You may have missed