स्वतंत्रता दिवस दिवस पर गांधी मैदान में 11 विभागों के निकलेगी शानदार झांकी, 13 अगस्त को होगा अभ्यास

पटना। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को पटना के गांधी मैदान में ध्वजारोहण के लिए विशेष तैयारी की जा रही है। हर बार की तरह इस बार भी आकर्षक झांकियां देखने को मिलेंगी। यह बिहार सरकार की योजनाओं पर आधारित होंगी। इस बार बिहार सरकार के 11 विभागों की ओर से झांकियां निकाली जाएंगी। अलग-अलग थीम होगा। इसकी तैयारी गांधी मैदान में हो रही है। 13 अगस्त को कलाकारों को अभ्यास कराया जाएगा। झांकियों के प्रदर्शन के लिए सभी विभागों की ओर से एक-एक नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है जो सरकार के निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करेंगे। पूरे कार्यक्रम की मॉनिटरिंग कर रहे पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य राजकीय समारोह में गांधी मैदान में सरकार के विकासात्मक एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं, समाज सुधार अभियान एवं महिला सशक्तिकरण कार्यक्रमों को झांकियों के माध्यम से दिखाया जाएगा। झांकियों की प्रस्तुति को लेकर सभी तैयारी चल रही है। इसके माध्यम से जनोपयोगी विषय-वस्तुओं को बेहतर एवं प्रभावकारी ढंग से प्रस्तुत किया जाएगा। झांकियों के निर्माण एवं प्रदर्शन कार्यक्रम की नियमित तौर पर समीक्षा की जाएगी। उन्होंने बताया कि उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में पूरी देखरेख की जा रही है।

विभाग और प्रस्तावित थीम:

  • कला, संस्कृति एवं युवा विभाग (सांस्कृतिक कार्य निदेशालय)- फिल्म प्रोत्साहन नीति 2024
  • जीविका- जीविका दीदी की रसोई: उद्यमिता एवं पोषण का अद्भुत संगम
  • बिहार शिक्षा परियोजना परिषद- गुणवत्ता, शिक्षा का बढ़ता आकार, सर्वांगीण विकास का सपना साकार
  • समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास निगम- महिलाओं का कौशल प्रशिक्षण एवं रोजगार के नए अवसर
  • उद्योग विभाग (उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान, पटना)- वस्त्र उद्योग के विस्तार से बढ़ता रोजगार
  • मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग- नशा मुक्त हो रहा बिहार, युवाओं के सपने हुए साकार
  • कृषि निदेशालय, पटना- मक्का उपजाओ, जीवन सुखी बनाओ
  • विधि विभाग- चलंत लोक अदालत एवं मध्यस्थता
  • पशुपालन सूचना एवं प्रसार कार्यालय पटना- बिहार की बुनियाद- पशुपालन से समृद्ध बिहार
  • पर्यटन निदेशालय, पटना- बिहार पर्यटन नीति-2023
  • पंचायती राज विभाग- स्वच्छ एवं हरित पंचायत

You may have missed