January 29, 2026

कटिहार में दो बाइक की सीधी टक्कर से भीषण सड़क हादसा, चार युवकों की दर्दनाक मौत

कटिहार। बिहार के कटिहार जिले में सोमवार को रफ्तार का कहर देखने को मिला। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि इस सड़क हादसे में चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि घटना मनिहारी थाना क्षेत्र के कुमारीपुर कजरा के पास की है। दो बाइक की सीधी भिड़ंत हो गयी। दो बाइक पर सवार ये युवक सावन की तीसरी सोमवारी पर मनिहारी गंगा घाट स्नान कर जल भरने गए थे। इसी दौरान हादसा हो गया। मृतकों में एक बाइक पर सवार कटिहार के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के उदामारहिका के रहने वाले थे। दूसरे बाइक पर दो अन्य युवक पूर्णिया के सरसी इलाके के रहने वाले बताए जाते हैं। स्थानीय राजू कुमार के अनुसार बताया कि बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी जबकि तीसरे घायल की सदर अस्पताल में हो गयी। एक अन्य युवक की मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गयी। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। पुलिस ने चारों युगों के सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मरने वालों में एक बाइक पर सवार कटिहार के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के उदामारहिका के रहने वाले थे। वहीं दूसरी बाइक पर सवार दो अन्य युवक पूर्णिया के सरसी इलाके के रहने वाले थे। मृतकों की पहचान कृष्णा राम और सूरज कुमार सिंह के रूप में हुई है। ये दोनों कटिहार के रहने वाले थे। पूर्णिया के सरसी के रहने वाले दो युवक के नाम का पता नहीं चल पाया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक की स्पीड काफी ज्यादा थी। दोनों के बीच इतनी जबरदस्त टक्कर हुई कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गयी। बताया जा रहा हैं की सुबह जल लाने के लिए मनिहारी जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया। दो युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि दो की अस्पताल में इलाज के दौरान होग गयी। कृष्णा राम और सूरज कुमार सिंह की मौत हुई है। पूणिया के रहने वाले की पहचान नहीं हुई है। वही घटना को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने घटना पर शोक जताया हैं। पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि “कटिहार के मनिहारी स्थित कुमारीपुर में शिवभक्त कावंरियों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु की खबर अत्यंत ही पीड़ादायक है। पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहन संवेदनाएं प्रकट करता हूं। स्थानीय प्रशासन से बात कर पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। ईश्वर सभी दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।

You may have missed