पटना में 6 साल पुराने दुष्कर्म मामले की रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंची पीड़िता, कारोबारी को बनाया आरोपी
पटना। बिहार की राजधानी पटना में बुधवार की देर शाम एक अनोखा मामला सामने आया। बताया जा रहा है कि जिले के कृष्णापुरी थाने में एक युवती एक कारोबारी के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने पहुंची। पीड़िता ने मामला दर्ज करवाते हुए अपने साथ 6 साल पहले हुए दुष्कर्म के संबंध मे मामला दर्ज कराया। इस मामले में राजापुर के कारोबारी को आरोपी बताया गया है। जिसमे एक युवती ने छः साल पहले हुए दुष्कर्म के बारे में शिकायत दर्ज करवाई है। युवती ने बताया कि घटना 2018 कि है। तब वह वह अपने परिवार के साथ पटना के आनंदपुरी में रहती थी। इसी दौरान राजवीर ने अश्लील वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल किया और दुष्कर्म किया। उस समय वह बहन की बदनामी के कारण शिकायत नही कर पाई। युवती फिलहाल अभी दिल्ली में रहती है। जहां वह इस बात की शिकायत को लेकर परेशान थी। अंत में दिल्ली के लक्ष्मीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। वहां से जीरो एफआईआर कर दिल्ली पुलिस ने उसे पटना भेज दिया। पटना में बुधवार की देर शाम श्री कृष्णापुरी थाने में आरोपी राजापुर के कारोबारी राजवीर केशरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। कृष्णापुरी के थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि लड़की की उस वक्त उम्र 16 साल थी अब वह 22 वर्ष की है। इसलिए पॉक्सो और रेप की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बुधवार की शाम को आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी की। लेकिन आरोपी नहीं मिला। पुलिस अब भी आरोपी को पकड़ने के सुराग में लगी हुई है। कृष्णापुरी के थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि घटना के समय युवती की उम्र 16 साल थी, जबकि अब वह 22 साल की हो चुकी है। इसलिए इस मामले में पॉक्सो और रेप की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। बुधवार की शाम पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी की, लेकिन वह नहीं मिला। पुलिस अब भी आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। युवती ने बताया कि इस घटना के कारण वह मानसिक रूप से बहुत परेशान थी और आखिरकार उसने दिल्ली में शिकायत दर्ज कराई। इस मामले ने पटना पुलिस को भी सतर्क कर दिया है और वे आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के प्रयास में लगे हुए हैं।


