September 17, 2025

सीएम नीतीश ने की थी 3 साल पहले घोषणा, अब तक एक ईंट भी नहीं लगी

फुलवारी शरीफ। फुलवारी शरीफ प्रखंड के सकरैचा में 26 जनवरी 2017 को झंडोतोलन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उप स्वास्थ्य केंद्र बनाने की घोषणा की थी, उस पर अधिकारियों की लापरवाही के चलते आज तक एक ईंट भी नहीं लगी है। नींव खोदकर गड्ढे कर दिए गये लेकिन आगे का निर्माण कार्य रुका हुआ है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि सीएम की घोषणा के बाद लोगों को इस इलाके में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होने की जो आस जगी थी, वह आज तीन साल बीतने को है फिर भी कोई प्रगति नहीं हुई है। इतना ही नहीं सीएम ने यहां हाई स्कूल के निर्माण की भी घोषणा की थी, उसका भी निर्माण अभी तक लंबित है।

ग्रामीणों की माने तो पहले जमीन उपलब्ध कराने में दिक्कते आ रही थी, इसके बाद जब जमीन उपलब्ध हो गया तो निर्माण से जुड़े ठेकेदार ने काम करने से इंकार कर दिया। बता दें कि वर्ष 2017 में झंडोतोलन के बाद सीएम नीतीश ने यहां पंचायत सरकार भवन, हाई स्कूल, आंगनबाड़ी, उप स्वास्थ्य केंद्र, बैंक आदि खोले जाने का एलान किया था। जिससे ग्रामीणों को इलाके की सूरत बदलने की उम्मीद जगी थी। जिसमें बैंक खुल गया, जिससे ग्रामीणों को लाभ मिल रहा है और आंगनबाड़ी का भी फायदा हो रहा है। वहीं उप स्वास्थ्य केंद्र मामले में बात करने पर अंचलाधिकारी कुमार कुंदन लाल ने बताया कि इस बारे में संबंधित विभाग से ही जानकारी मिल सकती है। वहीं सकरैचा पंचायत के मुखिया संतोष कुमार सिंह ने बताया कि विकास योजनाओं का 26 जनवरी 2017 को शिलान्यास एंव घोषणा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया गया था। उप स्वास्थ्य केंद्र व हाई स्कूल के निर्माण के लिए वे अपने स्तर से लगभग सभी बड़े पदाधिकारी से मिले परन्तु बीएमएसआईसी एवं अन्य विभागीय उदासीनता के कारण आज तक कार्य नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया कि कुछ लोग ही निर्माण कार्य को पूरा करने में दिलचस्पी नहीं लेकर सीएम नीतीश कुमार की छवि खराब करने में लगे हैं।

You may have missed