January 29, 2026

राजधानी में अवैध शराब के कारोबार से जुड़े युवक की हत्या,शव के पास शराब की पेटी बरामद,पुलिस जुटी जांच में

पटना।राजधानी में अवैध शराब के धंधे को लेकर गैंगवार के स्थितियां पनप रही हैं। हालांकि सरकार पूर्ण शराबबंदी के पूर्ण सफलता की बात कहती है।मगर कहीं-कहीं शराब का अवैध कारोबार भी बदस्तूर जारी है।आज अवैध शराब व्यवसाय से जुड़े एक युवक के पटना में गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक को पीठ और सिर में गोली मारी गई है। शुक्रवार की सुबह हुई हत्या की ये वारदात रामकृष्णा नगर थाना इलाके की है। मृतक की पहचान अगम कुआं थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी में रहने वाले संजीत कुमार उर्फ बंटी के रूप में उजागर हुई है। 25 वर्षीय बंटी की हत्या उस वक्त हुई जब वो मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहा था। घटना की जानकारी मिलने के बाद अगमकुआं थाना की पुलिस टीम वारदात वाली जगह पर पहुंची।पेट्रोलिंग टीम संजीत को घायल समझकर जल्दी से हॉस्पिटल ले गई।लेकिन उसकी मौत पहले ही हो चुकी थी।हॉस्पिटल में जांच के दौरान पता चला कि संजीत को गोली मारी गई है।उसके पीठ और सिर में गोली लगी है.पुलिस टीम ने मामले की छानबीन शुरू की।जांच में पता चला कि वारदात स्थल के पास संजीत की बाइक के साथ ही शराब की बोतलों से भरी हुई एक पेटी भी मिली है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिस वक्त संजीत की हत्या हुई, उस दौरान उसके साथ उसकी पहचान का कोई एक व्यक्ति जरूर रहा होगा।पुलिस के अनुसार परिवार वाले ज्यादा कुछ नहीं बता पा रहे हैं।परिवार वालों के अनुसार उनका बेटा संजीत खेती करता है और खेत पर काम करने के लिए वह घर से निकला था।सिटी एसपी ईस्ट जितेंद्र कुमार के अनुसार हत्या के वारदात को अहले सुबह 3 से 4 बजे के बीच अंजाम दिया गया है।गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही हैं।इस हत्या के मामले में अवैध शराब पर व्यापार तथा किसी मैरिज के मामले को ध्यान में रखकर पुलिस जांच कर रही है।

You may have missed