पटना समेत प्रदेश के 14 जिलों में भारी बारिश, मौसम विभाग में जारी किया आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट
पटना। मंगलवार को बिहार के 10 से ज्यादा जिलों में अच्छी बारिश हुई। पटना, कटिहार, किशनगंज, जमुई, सीवान, गोपालगंज, समस्तीपुर, नालंदा, बेगूसराय, सीतामढ़ी,आरा, भागलपुर और जहानाबाद में सुबह-सुबह बारिश हुई है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 24 जिलों में बारिश को लेकर यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 7 जिलों में भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली का भी अलर्ट जारी किया गया है। इसकी वजह है कि उत्तर प्रदेश और बिहार के ऊपर एक चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है। इससे प्रदेश में कहीं भारी तो कहीं मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले दो दिनों तक राजधानी पटना समेत प्रदेश के कई अलग-अलग हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। बिहार में अब तक 174.8 एमएम बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन 87.8 एमएम ही बारिश हुई है। यानी सामान्य से 50 फीसदी कम बारिश हुई है। वहीं, बिहार में अब तक सबसे ज्यादा बारिश किशनगंज में 619.8 एमएम हुई है, जो सामान्य से 71 प्रतिशत अधिक है। जमुई में सोमवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि, तीन लोग घायल हो गए हैं। मृतक की पहचान गुरो सिंह (60) के रूप में की गई है। वहीं, सुपौल के छातापुर प्रखंड के चुन्नी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य धर्मदेव मंडल के बेटे कुंदन कुमार मंडल की आकाशीय बिजली से मौत हो गई है। बिहार में सामान्य से 52 फीसदी कम बारिश हुई। जून में बिहार में 163.3 एमएम बारिश होनी चाहिए थी, पर 78.9 एमएम ही हुई। हालांकि जुलाई में ऐसा नहीं हाेगा। मानसून एक्टिव है। समुद्री कारक से लेकर अन्य फैक्टर बारिश के लिए सपोर्ट कर रहे हैं। यही नहीं, जुलाई में ला नीना की भी एंट्री होगी। इस वजह से बिहार में जुलाई में सामान्य से 110 से 115 फीसदी अधिक बारिश होने का पूर्वानुमान है। बिहार में जुलाई में सामान्य बारिश 340.5 एमएम होती है। इस बार 375 से 390 एमएम बारिश होने की संभावना है।


