October 29, 2025

लालू यादव से मुलाकात करने पहुंची बीमा भारती, कहा- रुपौली उपचुनाव चुनाव लडूंगी, जल्द मिलेगा सिंबल

पटना। पूर्णिया की रुपौली विधानसभा सीट पर होनेवाले उपचुनाव में पूर्व विधायक बीमा भारती ने दावा ठोका है। मंगलवार सुबह बीमा भारती राबड़ी आवास पहुंचीं। उनके साथ पति अवधेश मंडल भी थे। दोनों ने लालू प्रसाद से मुलाकात की है। मुलाकात के बाद बीमा भारती ने कहा कि मैं या मेरे पति इस सीट से चुनाव लड़ेंगे। लालू यादव से बात हो गई है। शाम को सिंबल मिलेगा, उसके बाद ही घर जाएंगे। इधर निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के हस्तक्षेप के बाद दिलचस्प हो गया है। पप्पू यादव चाहते हैं कि यह सीट कांग्रेस को मिले। वहीं इस सीट पर सीपीआई की भी दावेदारी है। ऐसे में अब यहां महागठबंधन में कई तरह के पेंच दिख रहे हैं। इधर, जदयू ने यहां से कलाधर मंडल को उम्मीदवार घोषित कर दिया है। बता दें कि रुपौली में नामांकन का अंतिम दिन 21 जून है। यहां उपचुनाव 10 जुलाई को होगा। राबड़ी आवास से निकलने के बाद मीडिया से बात करते हुए बीमा भारती ने पूर्णिया लोकसभा में हुई अपनी हार पर कहा कि लोकसभा-विधानसभा में जमीन आसमान का अंतर होता है। समय बहुत कम मिला था। लोगों को संशय हो गया था। इस वजह से ज्यादा वोट दूसरे को मिला। हार-जीत तो लगी रहती है। उन्होंने दो टूक कहा कि चुनाव हम लड़ेंगे या पति लड़ेंगे। किसी तरह की दिक्कत नहीं है। लालू प्रसाद से आशीर्वाद मिल गया है।
रुपौली में 10 जुलाई को उपचुनाव
पूर्णिया जिले के रुपौली विधानसभा क्षेत्र में 10 जुलाई को उपचुनाव होगा। बीमा भारती के इस्तीफे के कारण रुपौली सीट खाली हुई है। 2024 लोकसभा चुनाव से पहले बीमा भारती ने जेडीयू से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने आरजेडी के सिंबल पर पूर्णिया लोकसभा सीट से चुनाव भी लड़ा था लेकिन उनको सफलता नहीं मिली।
रुपौली बीमा भारती की परंपरागत सीट
रुपौली विधानसभा सीट से बीमा भारती पांच बार विधायक चुनी गईं हैं। जेडीयू के टिकट पर उन्होंने 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी। उस सीट से वह निर्दलीय और आरजेडी के सिंबल पर भी विधायक रह चुकी हैं।
सीपीआई के अपने दावे
सीपीआई 6 सीटों पर चुनाव लड़ी थीं। झंझारपुर, रुपौली, हरलाखी, बखरी, बछवाड़ा और तेघड़ा। 2 सीटों बखरी और तेघड़ा से सीपीआई चुनाव जीती थी। बखरी से सूर्यकांत पासवान और तेघड़ा से रामरतन सिंह विधायक हुए थे। रुपौली में जेडीयू की बीमा भारती को 64323 वोट, एलजेपी के शंकर सिंह को 44994 और सीपीआई के विकास चंद्र मंडल को 41963 वोट मिले थे। यानी सीपीआई तीसरे नंबर पर रही थी।
लोकसभा चुनाव से पहले बीमा भारती ने दिया था इस्तीफा
रुपौली से जेडीयू की विधायक थीं बीमा भारती, जिन्होंने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले इस्तीफा दिया और लालू यादव से मिले राजद के टिकट पर पूर्णिया संसदीय सीट से चुनाव लड़ा। फरवरी 2024 में जदयू विधायक बीमा भारती नीतीश सरकार के फ्लोर टेस्ट के दिन सदन में देर से पहुंची थीं। इसके बाद उन्होंने फ्लोर टेस्ट में हिस्सा तो लिया, लेकिन उनके बागी होने की कोशिश का राज पहले ही खुल गया था। नीतीश सरकार की मंत्री लेसी सिंह से बीमा भारती की नाराजगी पहले से ही रही है। वे लेसी सिंह पर कई गंभीर आरोप लगा चुकी हैं। उसी समय से जेडीयू के साथ बीमा भारती के संबंध अच्छे नहीं है। वह आरजेडी के संपर्क में थी। आगे वह आरजेडी के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ी और हार गईं।

You may have missed