जरूरी खबर: आज और अभी ही खरीद लें दवा, वर्ना पछताएंगे
पटना। यह खबर आपके लिए है। अगर आपको दवा की जरूरत है तो आज ही खरीद कर रख लें, क्योंकि बुधवार से बिहार के दवा दुकानदार एक-दो दिन नहीं बल्कि तीन दिनों के लिए राज्यव्यापी हड़ताल पर जाने वाले हैं। इस बंदी में इंमरजेंसी सेवा भी शामिल है। यह निर्णय बिहार केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने लिया है। इससे आम लोगों की परेशानी बढ़ने वाली है। एसोसिएशन के अनुसार, सभी दवा दुकानें 22, 23 एवं 24 जनवरी को बंद रहेंगी।
दरअसल, बिहार में दवा दुकानदार फार्मासिस्ट की नियुक्ति में छूट चाहते हैं, जबकि सरकार ने हर दवा दुकान के लिए एक फार्मासिस्ट की नियुक्ति अनिवार्य कर दी है। बता दें कि बिहार में वर्तमान में सात हजार ही फार्मासिस्ट हैं, जबकि इसकी तुलना में लगभग 43 हजार दवा दुकानें हैं। इस संबंध में बिहार केमिस्ट एंड ड्रगस्टि एसोसिएशन के अध्यक्ष परसन कुमार सिंह एवं महासचिव अमरेंद्र कुमार ने कहा कि राज्यभर के दवा दुकानदारों को फार्मासिस्ट के नाम पर शोषण किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग पहले दवा दुकानदारों को लाइसेंस जारी करता है, उसके बाद दोहन शुरू करता है। एसोसिएशन का कहना है कि सरकार अन्य राज्यों की तरह दवा दुकानदारों को विशेष कोर्स कराकर दुकान चलाने की अनुमति प्रदान कर सकती है। कई राज्यों में इस तरह की समस्या है, लेकिन अधिसंख्य राज्यों ने इस समस्या का समाधान निकाल लिया है, लेकिन राज्य सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है।


