नेपाल: रिजॉर्ट में संदिग्ध गैस रिसाव से 4 बच्चे समेत आठ भारतीय पर्यटाकों की मौत

CENTRAL DESK : नेपाल से बड़ी खबर आ रही है, जहां एक रिजार्ट में गैस रिसाव के दौरान दम घुटने से 8 भारतीयों की मौत की खबर है। नेपाल के एक रिजॉर्ट के कमरे में संदिग्ध गैस रिसाव के कारण मंगलवार को चार बच्चों समेत आठ भारतीय पर्यटकों की मौत हो गयी है। यह जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट में दी गयी है।
एसपी सुशील सिंह राठौर ने बताया कि रिजॉर्ट के कमरे में बेहोश मिले इन भारतीय पर्यटकों को एचएएमएस अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। काठमांडू पोस्ट की खबर के अनुसार मृतकों की पहचान प्रवीन कुमार नायर (39), शरण्या (34), रंजीत कुमार टीबी (39), इंदु रंजीत (34), श्री भद्रा (9), अबिनाब सोरया (9), अबी नायर (7) और बैष्णब रंजीत (2) के रूप में हुई है। हिमालय टाइम्स की खबर के अनुसार दो दंपती और चार बच्चे, 15 लोगों के उस समूह का हिस्सा थे जो केरल से पोखरा गया था। वे अपने घर वापस लौट रहे थे और सोमवार की रात मकवानपुर जिले के दमन में एवरेस्ट पैनोरमा रिजॉर्ट में रुके थे। रिजॉर्ट के प्रबंधक के अनुसार, ये लोग एक कमरे में रुके थे और उन्होंने खुद को गर्म रखने के लिए गैस हीटर चालू किया। प्रबंधक ने बताया कि पर्यटकों ने कुल चार कमरे बुक किये थे और उनमें से आठ लोग एक कमरे में रुके हुए थे और शेष अन्य कमरे में ठहरे थे। प्रबंधक ने बताया कि कमरे की सभी खिड़कियां और दरवाजे अंदर से बंद थे।

You may have missed