परीक्षा पर चर्चा तो हो गई मोदी जी, पर रोजगार पर चर्चा कब होगी: राजद
पटना। राजद प्रदेश महासचिव भाई अरूण कुमार, अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव उपेन्द्र चन्द्रवंशी एवं सरदार रंजीत सिंह ने एक संयुक्त पे्रस बयान जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा छोटे-छोटे बच्चों के साथ परीक्षा पर चर्चा करते हुए टीवी पर सभी लोगों ने देखा, अच्छा भी लगा परंतु यह समझ में नहीं आया कि मोदी जी देश में जिस प्रकार बेरोजगारी महा संकट बनकर उभरी है, उससे उबरने के लिए मोदी जी बेरोजगारी दूर करने पर चर्चा कब करेंगे। देश के नौजवान यह जानना चाह रहे हैं कि प्रत्येक साल जो दो करोड़ नौकरियां देने का वादा मोदी जी ने किए थे, वह कैसे पूरा होगा। यह बताने के लिए बेरोजगार लोगों की क्लास लगाने की जरूरत है और बताने की भी जरूरत है कि वह कितने लोगों को रोजगार दिए, कितने लोगों से रोजगार छीने, काला धन कैसे वापस लाएं या नहीं लाए, मोदी जी सिर्फ बच्चों को क्लास की जरूरत नहीं है। राष्ट्रीय जनता दल यह मांग करता है कि आप देश के बेरोजगार लोगों का क्लास आप जल्द से जल्द लगाइए और बताइए कि कैसे देश का बेरोजगारी दूर करने में आप मदद करने वाले हैं या सिर्फ हवा हवाई बातें करने वाले हैं।


