पटना के दीघा में छात्र की गोली मारकर हत्या,हत्या की वारदात से आक्रोशित हैं स्थानीय लोग,भय का माहौल

पटना। राजधानी पटना में अपराधियों के बढ़े हुए मनोबल घटने का नाम नहीं ले रहा हैं।अपराधी नित्य दिन हत्या-लूट की जघन्य वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।आज पटना के दीघा में अपराधियों ने एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी।दिन दहाड़े हुई इस हत्या से पूरे इलाके में भय तथा खौफ का माहौल है।मामला दीघा थाने इलाके की है, जहां मंगलवार को अपराधियों ने मैट्रिक के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी है।हत्या की वारदात के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। छात्र की हत्या से गुस्साए लोग सड़क पर जमकर बवाल काट रहे हैं।मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच डेड बॉडी को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है। वहीं स्थानीय लोग पुलिस का विरोध कर रहे हैं और उनके खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। स्थानीय लोग काफी उग्र हैं तथा पुलिस की लापरवाही पर सवाल खड़े कर रहे हैं।ज्ञात हो कि कल पटना के ही रुकनपुरा इलाके में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक दवा दुकान को लूट लिया था।दीघा में कुछ दिन पूर्व भी हत्या की घटना घटी थी।स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर आक्रोश है कि पुलिस एक तरफ चेकिंग के नाम पर बहुत मुस्तैद रहती है।अपराध नियंत्रण के मामले में पुलिसिया कार्रवाई सिर्फ लीपापोती तक ही सीमित हो जाती है
