बिग ब्रेकिंग-पटना के रूकनपुरा में मेडिकल स्टोर से हथियार के बल पर सरे-आम डकैती

पटना/दानापुर।(अजित) राजधानी में इन दिनों अपराधियों ने तांडव मचा रखा है। अपराधियों ने एक बार फिर से लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए पटना पुलिस को खुली चुनौती दी है। अपराधी दवा मेडिको से 1.50 लाख लूटकर फरार हो गए। इतना ही नहीं, अपराधी एक राउडं फायरिंग करते हुये दहशत फैला दिया। मौके पर पहुँच कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। घटना रूपसपुर थाना अतर्गत के रूकनपुरा का है। जहां दवा मेडिको में घुसकर हथियार के बल पर अपराधियों ने करीब 1.50 लाख रुपए की लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया हैं। मिली जानकारी के मुताबिक लूट का विरोध करने पहुंचे मेडिकल के साथ अपराधियों ने मारपीट भी की। अपराधियों ने लूट कर फायरिंग करते हुए आराम से भागने में सफल रहा। इस बड़ी लूट से पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल खड़ा हो रहे हैं। घटना के संबंध मे बताया जाता है कि 1 मोटरसाइकिल सवार पर 2 की संख्या में पहुंचे हथियारबंद अपराधियों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया। वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है। जल्द ही मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा। सभी अपराधियों को गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। ज्ञात हो कि राजधानी पटना के ग्रामीण इलाकों में बेखौफ अपराधी तांडव मचा कर रखे हुए हैं लेकिन पटना पुलिस अपराध पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हुई है जिससे अपराधियों में पुलिस का खौफ खत्म हो चुकी है।

You may have missed