बिहार बोर्ड का हैरतअंगेज कारनामा: अब एसटीईटी अभ्यर्थी को बनाया साउथ इंडियन अभिनेत्री
पटना। तरह-तरह के हैरतअंगेज कारनामों को लेकर हमेशा सुर्खियां बटोरने वाला बिहार विद्यालय परीक्षा समिति एक बार फिर सुर्खियों में है। मामले को जानकार आप भी जरूर चौंक जाएंगे। इस बार सीमति ने एसटीईटी के अभ्यर्थी के प्रवेश पत्र पर साउथ इंडियन सिने अभिनेत्री की तस्वीर लगा दी गयी है।
मिली जानकारी के मुताबिक बिहार के जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी ऋषिकेश कुमार ने एसटीईटी के लिए निबंधन कराया था। निबंधन स्लिप पर अभ्यर्थी की तस्वीर लगी हुई है। लेकिन, बोर्ड के तरफ से जारी प्रवेश पत्र पर साउथ इंडियन सिने अभिनेत्री अनुपमा परमेश्वरन की तस्वीर लगा दी गयी है। अभ्यर्थी उस वक्त हैरान रह गया, जब उसने प्रवेश पत्र पर अपनी तस्वीर नहीं पाकर अनुपमा परमेश्वरन की तस्वीर लगी देखी और वह सोमवार को बोर्ड कार्यालय पहुंचा। सूचना मिलते ही बिहार बोर्ड के कर्मी उसके प्रवेश पत्र को जमा कर लिया, साथ ही आगे की कार्रवाई का आश्वासन देते हुए नये सिरे से प्रवेश पत्र जारी करने की बात कही। जानकारी के मुताबिक, ऋषिकेश के अलावा कई अन्य अभ्यर्थी प्रवेश पत्र में नाम, पिता के नाम आदि में त्रुटियां की शिकायत लेकर बिहार बोर्ड के कार्यालय पहुंचे।
गौरतलब है कि अनुपमा परमेश्वरन साउथ इंडियन सिने अभिनेत्री हैं, जो कई दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इनकी पहली फिल्म प्रेमम वर्ष 2015 में प्रदर्शित हुई थी। इसी फिल्म से इन्हें पहचान मिली थी। इसके बाद इन्हें एक और मलयालम फिल्म, जेम्स एंड एलिस (2016) में काम करने का मौका मिला।


