बिहटा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने मैट्रिक व इंटर में मारी बाजी, इंटर में मुस्कान तो मैट्रिक में आदित्य बना टॉपर

बिहटा। सोमवार को सीबीएसई द्वारा जारी किये गये मैट्रिक व इंटर के परिणाम में बिहटा पब्लिक स्कूल से शत – प्रतिशत छात्र – छात्राएँ सफल रहे है। स्कूल के प्राचार्य उदय कुमार सिंह ने बताया की मैट्रिक में मजदूर का बेटा आदित्य कुमार 94फीसदी अंक लाकर टॉपर बना। वहीं इंटर में कोरहर के मुस्कान कुमारी ने 90फीसदी अंक लाकर टॉप किया है। मैट्रिक में दूसरे स्थान पर उज्जवल कुमार 93 फीसदी एवं 91.4 फीसदी अंक लाकर अंकित कुमार तीसरे स्थान पर रहा है। जबकि इंटर में 84 फीसदी अंक लाकर रोहित राज दूसरे एवं करीब 83 फीसदी अंक लाकर संजली कुमारी तीसरे स्थान पर रही है। विद्यालय के शत – प्रतिशत बच्चे सफल रहे है। बच्चों के परिणाम की घोषणा होते ही विद्यालय में उत्सव का माहौल कायम हो गया। प्राचार्य उदय कुमार सिंह एवं निदेशक सोनी सिंह ने इंटर की परीक्षा में विद्यालय में टॉप करने वाली मुस्कान कुमारी के साथ सफल हुए अन्य बच्चों को बुलाकर सम्मानित किया है।उन्होंने की हमारे विद्यालय में पढ़ने वाले सभी बच्चे ग्रामीण क्षेत्र से आते है। हर वर्ष कठिन परिश्रम से ग्रामीण इलाके में रहने बच्चे बेहतर परिणाम दे रहे है। हमारी कोशिश है की ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले बच्चों के बीच शिक्षा की क्रांति आये। जिससे उनके बच्चे भी बेहतर कर सके।

You may have missed