पटनासिटी में स्नान करने दौरान गंगा में डूबा युवक, शव की तलाश जारी, लोगों में आक्रोश

पटना। राजधानी पटना में गंगा नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है। पटनासिटी में जहां एक युवक गंगा स्नान करने के क्रम में डूब गया था। जिसका अभी तक कोई भी पता नहीं चल पाया है। पूरा मामला मालसलामी थाना क्षेत्र के रिकावगंज गंगा घाट का है। जहां बीते दिन राकेश नामक युवक जिसका उम्र 18 साल है। गंगा स्नान करने के लिए गया था कि अचानक गहरे पानी मे जाने के कारण वो डूब गया। जिसके बाद से अभी तक राकेश का पता नहीं चल पाया। हालांकि राकेश को डूबते हुए एक नाविक ने देखा औऱ उसे पहचाना था। जिसके बाद राकेश के घर वालों को इसकी सूचना दी गयी। जिसके बाद परिजन सहित ग्रामीण गंगा घाट किनारे पहुंच गए। घटना की सूचना स्थानीय मालसलामी थाना को भी लग चूंकि थी। जिसके बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। वहीं राकेश के खोजबीन की लिए एनडीआरएफ क़ई टीम को भी लगाया गया, लेकिन उसका कोई भी पता नहीं चल पाया। घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी राकेश का कोई भी पता नहीं चल पा रहा है। जिससे परिजनों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। राकेश के परिजन का कहना है कि स्थानीय थाना की पुलिस आयी थी औऱ सिर्फ कुछ देर के लिए उसकी खोजबीन की गई फिर उसके बाद खानापूर्ति कर छोड़ दिया गया। परिजनों का कहना है कि हमलोग अपने स्तर से दो नावों की सहायता से दिन रात खोजबीन में लगे हुए है लेकिन जब तक एनडीआरएफ से कोई सहायता नहीं मिल पाती है तब तक कुछ नहीं हो सकता। परिजनों ने कहा कि अगर इसकी खोजबीन गम्भीरता से नहीं की गई तो हमलोग सभी सड़क पर उतर जाएंगे।

You may have missed