October 28, 2025

पटना में मोबाइल चोर गैंग के दो अपराधी गिरफ्तार, पुलिस ने दर्जनों मोबाइल किया बरामद

पटना। राजधानी के पटना सिटी के मालसलामी थाना की पुलिस ने रामनवमी के अवसर पर पश्चिम बंगाल से पटना मोबाइल चोरी करने पहुंचे गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य सदस्य पुलिस की नजर बचाकर भागने में सफल हो गए। गिरफ्तार दोनों सदस्य मोबाइल चोरी कर पश्चिम बंगाल भागने की फिराक में थे। पुलिस ने गिरफ्तार युवकों के पास से 13 महंगे मोबाइल जब्त किए हैं। पुलिस का यह मानना है कि मोबाइल चोर गिरोह के सदस्यों का जाल बिहार से पश्चिम बंगाल तक फैला है। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने में जुट गई है। 17 अप्रैल को रामनवमी पूजा के अवसर पर पटना के महावीर मंदिर के आसपास चोरों के गिरोह ने पूजा में शामिल होने आए लोगों से कई मोबाइल चोरी कर लिए। पटना से मोबाइल चोरी करने के बाद मोबाइल चोर गिरोह के सदस्य पश्चिम बंगाल भागने की फिराक में थे। इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर मालसलामी थाने की पुलिस ने पटना सिटी से दो चोर को गिरफ्तार कर लिया है। मालसलामी थाना प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार चोर धर्मवीर विश्वकर्मा (22) एवं मुरली सिंह (20) के हैं। उन्होंने बताया कि यह दोनों पश्चिम बंगाल, पुरुलिया के रहने वाले हैं। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि पश्चिम बंगाल का गिरोह बिहार में किसके बुलाने पर आया है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि बिहार के चोर गिरोह के सदस्यों के तार पश्चिम बंगाल के गिरोह से कहां तक जुटा है। थाना प्रभारी ने बताया कि पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र से भी कई मोबाइल चोरी करने की बात को चोरों ने स्वीकार किया है।

You may have missed