September 17, 2025

समस्तीपुर में स्कूल में 9वीं क्लास के छात्र ने लगाई फांसी, खिड़की से फंदे से लटकता मिला शव

समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर जिले में 9वीं क्लास के स्टूडेंट्स ने अपने ही स्कूल के अंदर फांसी लगा ली। छात्र का शव हाई स्कूल की खिड़की से फंदे से लटकता मिला। छात्र की पहचान अनमोल कुमार के रूप में की गई है। वह इसी स्कूल में नवम वर्ग का छात्र था। अनमोल पिछले दो दिनों से घर से लापता था। परिवार का आरोप है कि हत्या के बाद उसे फंदे से लटकाया गया है। पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है। इधर, बच्चे को स्कूल में फंदे से लटकता देख सनसनी फैल गई। माना जा रहा है कि छात्र ने आत्महत्या की, लेकिन बच्चे के पिता शंभू महतो का कहना है कि उसकी हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है। घटना रोसड़ा थाना के ढठ्‌ठा गांव की है। उधर, स्कूल का मेन गेट बंद होने के बावजूद शव अंदर कैसे आया इस पर कई सवाल उठ रहे हैं। स्कूल का चौकीदर स्कूल के छत पर सो रहा था। उसे भी भनक नहीं लगी। पिता के मुताबिक, उसका बेटा दो दिन से लापता था। परिवार के लोग अपने स्तर से उसकी खोजबीन कर रही रहे थे। इसी बीच जानकारी मिली कि गांव के हाई स्कूल परिसर में मुख्य गेट के सामने खिड़की से गमछे के सहारे अनमोल का शव लटक रहा है। घटना की सूचना इलाके में आग की तरह फैल गई। बड़ी संख्या में मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। बच्चे के दोनों चप्पल भी उसके ठीक पैर के नीचे पड़े थे। माना जा रहा है किशोर ने फंदे लटक कर जान दी है। हालांकि परिवार के लोगों को आरोप है कि अनमोल की हत्या करने के बाद शव को फंदे से लटकाया गया है। रोसड़ा थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर मुकेश कुमार मंडल ने बताया कि अनमोल दो दिनों से लापता था, लेकिन परिवार की ओर से थाने में कोई आवेदन नहीं दिया गया। परिवार के लोग अपने स्तर से खोजबीन कर रहे थे। मुकेश कुमार के मुताबिक, घटना कि सूचना पर शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही ये स्पष्ट हो पाएगा कि बच्चे की मौत कैसे हुई। पुलिस के मुताबिक, पूरे मामले की जांच की जा रही है। शव मिलने के बाद भी अभी परिवार के लोगों ने लिखित आवेदन नहीं दिया है।

You may have missed