September 14, 2025

मसौढ़ी में युवक की गोली मार हत्या, अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी

संवाद सहयोगी, मसौढी। थाना के बलियारी गांव के 32 वर्षीय एक युवक की हत्‍या बीते सोमवार की रात अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर कर दी। मंगलवार की सुबह उसका शव उसके गांव से करीब आधा किलोमीटर दक्षिण स्थित सेखुचंद खंधा तिमुहानी के पास मिली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर उसे पोस्‍टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया। इस संबंध में मृतक रवींद्र चौधरी उर्फ जटा चौधरी के पिता मन्‍नु चौधरी ने अज्ञात के खिलफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। इधर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई थी। मिली जानकारी के मुताबिक रवींद्र चौधरी बीते सोमवार की शाम किसी कार्यवश अपने घर से निकला था। लेकिन फिर वह घर नहीं लौटा। इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने उसके गांव से आधा किलोमीटर दक्षिण स्थित सेखुचंद खंधा तिमुहानी के पास उसकी कनपटी में गोली मारकर उसकी हत्‍या कर दी। इधर मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने उसका वहां शव देखा। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर उसे पोस्‍टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया। इसबीच रवींद्र चौधरी के पिता मन्‍नु चौधरी ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। उधर थानाध्‍यक्ष शंभू यादव ने बताया कि फिलहाल जो सूचना मिली है उसके मुताबिक रवींद्र चौधरी अपने तीन-चार साथियों के साथ था और वे पिस्‍तौल से फायर करना सीख रहे थे। इसी दौरान गोली चलने से रवींद्र की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि उन्‍होंने बताया कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।

You may have missed