PATNA : मसौढ़ी में खलिहान में लगी आग से लाखों का नुकसान

मसौढ़ी, पटना। राजधानी के मसौढ़ी अनुमंडल अंतर्गत भगवानगंज थाना क्षेत्र के भोजाचक गांव स्थित खलिहान मंं आग लग जाने से पांच एकड़ खेत की मसूर खेसारी चना धान के नेवारी जलकर राख हो गए।इस अगलगी में लाखों रुपये का नुकसान हुआ। घटना शनिवार की सुबह की बताई जाती है। जानकारी के अनुसार भोजाचाक गांव निवासी किसान बिरजू सिंह के पुत्र रंजीत कुमार उर्फ राजू कुमार की पांच एकड़ खेत की फसल खलिहान में रखी गई थी। ग्रामीणों ने बताया कि सुबह लगभग नौ बजे के आसपास खलिहान से धुआं उठा। फिर देखते ही देखते आग ने पूरे खलिहान को अपने आगोश में ले लिया। जिससे कुछ ही क्षणों में खलिहान में रखे गए धान के नेवारी मसूर खेसारी व चना जलकर खाक हो गए। अनुमान के मुताबिक तकरीबन चार लाख के कीमत का फसल नुकसान होने की बात बताई जा रही है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। हालांकि खलिहान के थोड़ी सी दूरी पर बिजली का तार भी खींचा गया है।बिजली के शार्ट सर्किट से या किसी के द्वारा बीड़ी सिगरेट पी कर फेंकने की वजह से आग लगने की संभावना जताई जा रही है।आग की लपट इतनी तेज थी कि किसी को आग बुझाने का मौका ही नही मिल पाया। अगर खलिहान गांव से थोड़ी दूरी पर नहीं होता तो गांव की कई झोपड़ी व घरों को भी आग चपेट में ले सकती थी। आग लगने की सूचना मिलते ही लोगों का जमावड़ा होने लगा। किसानों के फसल के जले बोझे की मुआवजे की मांग की है।उधर घटना की सूचना मिलते ही देवरिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ओम प्रकाश उर्फ लालू मुखिया ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि भोजाचक गाव में खलिहान में आग लगने की वजह से मसूर खेसारी चना व धान के नेवारी जलकर राख हो गए। अगलगी से हुए नुकसान का आकलन कर के रिपोर्ट जिला आपदा विभाग को दी जाएगी।

About Post Author

You may have missed