January 24, 2026

पटना में मानसिक रूप से बीमार युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

पटना। राजधानी पटना के मसौढ़ी अनुमंडल के लहसुना थाना क्षेत्र में एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पत्नी पिंकी देवी ने बताया कि मेरे पति मानसिक रूप से परेशान थे,यह हादसा उस वक्त हुआ जिस समय घर में सभी लोग खाना खाने के बाद सो रहे थे। उसी दौरान उन्होंने ने फांसी लगा ली।घटना के बाद परिजन गांव के बाहर अंतिम संस्कार करने जा रहे थे,उसी समय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के सुकठिया गांव निवासी 30 वर्षीय राकेश यादव के रूप में की गई।

You may have missed