January 24, 2026

पटना में भुवनेश्वर की महिला ने की आत्महत्या, पंखे से लटक कर दी जान

पटना। राजधानी पटना के पाटलिपुत्रा थाना क्षेत्र में एक महिला ने रविवार देर रात पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली। मृतका भुवनेश्वर की रहने वाली थी। 6 साल की बेटी के साथ रहती थी। एक अधिकारी के घर पर केयर टेकर का काम करती थी। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। शव पाटलिपुत्रा स्थित रोड नंबर 6 के मकान संख्या 75ए में मिला है। यह घर देवी प्रसाद मिश्रा का है। जो डीएमआई ‘डेवलपमेंट मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट’ के डायरेक्टर हैं। देवी प्रसाद मिश्रा ने बताया कि मैं पूरे परिवार के साथ बाहर आया हूं। स्मृति घर में अपने 6 साल की बेटी के साथ रहती है। पूरे घर की देख भाल करती है। भुवनेश्वर में कुछ साल पहले स्मृति को बच्ची होने के बाद उसके पति ने छोड़ दिया था। ये भटक रही थी। तब मैंने इसको अपने यहां केयर टेकर का काम दिया। इसने सुसाइड क्यूं किया पता नहीं। मुझे पड़ोसियों ने इसके सुसाइड की खबर फोन पर दी। वहीं, थानाध्यक्ष राज किशोर कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को फंदे से उतारा गया। बॉडी पर कहीं चोट के निशान नहीं है। मौके से कोई लेटर नहीं मिला है। आसपास के लोग बता रहे हैं कि महिला डिप्रेशन में थी। महिला ने सुसाइड किया है या किसी ने मारकर लटका दिया है, ये पोस्टमॉर्टम के बाद ही पता चल पाएगा।

You may have missed