September 17, 2025

बिहार में राजद का लालटेन बुझने वाला हैं, इस कारण बयानबाजी कर रहे है लालू : विजय सिन्हा

पटना। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने देश में बेरोजगारी, गरीबी और महंगाई को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला था और कहा था कि प्रधानमंत्री जब भी बिहार आते हैं इन बातों को बोलने में शर्माते हैं। लालू के इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि लालू प्रसाद की लालटेन अब बुझने वाली है, इसी घबराहट में वे अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे है। डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा है कि लालू प्रसाद घबराए हुए हैं क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कह दिया है कि ये परिवारवादी और भ्रष्टाचारी मानसिकता के लोग लोकतंत्र के लिए खतरा हैं। लालू को लग रहा है कि उनके बाद उनकी पार्टी का भविष्य अंधकारमय होने वाला है, क्योंकि किसी को ये सेकेंड लाइन में खड़ा नहीं कर सके। अपने परिवार को छोड़ कर ये अपनी पार्टी के भविष्य को भी अंधकार में धकेल दिए हैं। उन्होंने कहा किआरजेडी का भविष्य अंधकारमय हो गया है और लालटेन बुझने वाली है, इसलिए घबराहट में अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं। वहीं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और उनके दिल्ली जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बैठक चलती रहती है, यह तो प्रक्रिया है। चिराग और कुशवाहा की एनडीए से नाराजगी के सवाल पर विजय सिन्हा ने कहा कि एनडीए पूरी तरह से मजबूत है और एनडीए के सभी दल एकजुट हैं। सीट शेयरिंग पर उन्होंने कहा कि हमारा महागठबंधन से कोई कंपटीशन नहीं है। हम अपने हिसाब से सीट शेयरिंग और उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करेंगे।

You may have missed