October 29, 2025

नवादा में शराबी पिता ने शराब के लिए 7 साल के बच्चे को बेचा, आरोपी गिरफ्तार

नवादा। कहते हैं कि पिता अपने बच्चों के लिए बड़े-बड़े संकट से टकराने के लिए तैयार रहते हैं ताकि बच्चा हमेशा उनकी आंखों के सामने रहे। लेकिन बिहार में एक ऐसा हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसने पिता की परिभाषा को ही पलट दिया। एक पिता अपने ही बेटे का सौदागर बन गया। बिहार में शराबबंदी के बाद भी शराब पीने वालों की कमी नहीं है। कुछ लोग शराब पीने के इतनी आदी हो जाते हैं कि उन्हें अपनों का ख्याल नहीं आया। बिहार के नवादा में एक कलयुगी पिता ने शराब के लिए अपने ही 7 साल के बेटे को बेचने की कोशिश की। इस तरह का मामला सामने आने के बाद पुलिस भी हैरान है। मामला जिले के परवलपुर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शराबी पिता पहले अपने ससुराल पहुंचा इसके बाद अपने पुत्र को लेकर वहां से निकल गया। जब बच्चे की मां को इसकी जानकारी हुई तो आनन-फानन में पीछे-पीछे दौड़ती हुई पति को पकड़ा। बच्चे की मां के अनुसार, जब उसने अपने बेटे को लौटाने को कहा तो उसका पति उसके साथ मारपीट करने लगा। इसके बाद महिला ने आसपास के लोगों को हल्ला कर बुलाया। सूचना पर पहुंचे लोगों को घटना के बारे में जानकारी दी। इसके बाद लोगों ने आरोपी पिता को पकड़ लिया और इसके बाद पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। बच्चे को बरामद कर मां के हवाले कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी पिता काफी शराब के नशे में था, जिसे पुलिस मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले गयी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। आरोपी शराब के नशे में था। उसकी मेडिकल जांच कराई गई है। पत्नी के आरोपों की जांच की जा रही है। पत्नी ने पति पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह उसके बच्चे का सौदा करने वाला था। इसकी जांच की जा रही है।

You may have missed