December 10, 2025

खबरें फतुहा की: नौकरी से बर्खास्त हवलदार ने बीडीओ पर लगाया आरोप, समरसेबुल मोटर चोरी

बीडीओ पर वरीय पदाधिकारी के पास गलत प्रतिवेदन भेजे जाने आरोप
फतुहा। मंगलवार को दरियापुर वार्ड सं-18 के अपने नौकरी से बर्खास्त एक हवलदार ने बीडीओ पर अपने वरीय पदाधिकारी के पास गलत प्रतिवेदन भेजे जाने का आरोप लगाया है। इस संदर्भ में पीड़ित ने उनके खिलाफ अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सिटी को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज करायी है। दरअसल मामला राशन कार्ड बनवाने से जुड़ा है। पीड़ित की माने तो राशन कार्ड बनवाने के लिए पटना सिटी अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर बीते नवंबर माह में प्रखंड विकास पदाधिकारी के पास आवेदन जमा किया था, जिसकी सेवा प्रस्तावित तिथि दिसम्बर माह में ही थी। लेकिन बीते सात जनवरी को पीड़ित का आवेदन रद्द करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी के पास यह रिपोर्ट भेजा गया कि बर्खास्त पुलिसकर्मी की मासिक आय बीस हजार रुपये से अधिक है। लेकिन पीड़ित के अनुसार वह काफी समय पहले नौकरी से बर्खास्त हो चुका है। पीड़ित ने इस संदर्भ में इससे संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं बीडीओ मृतयुजंय कुमार ने पीड़ित के द्वारा लगाए गए आरोप को बेबुनियाद बताया है।

फुलवारी से समरसेबुल मोटर खोलकर ले भागे चोर
फतुहा। बीते रात्रि सोनारु मोड़ के पास स्थित एक फुलवारी से चोरों ने समरसेबुल मोटर खोलकर ले भागे। फुलवारी मालिक को इस बात की जानकारी तब हुई जब वह मंगलवार को सुबह वहां पहुंचा। फुलवारी मालिक दरियापुर निवासी कौशल कुमार माली है, जो सोनारु मोड़ के पास किराए का जमीन लेकर फुलवारी लगाने का काम करता है। उसने इस संदर्भ में थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करायी है। इस घटना से उसे 25 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। पुलिस शिकायत के आलोक में मामले की छानबीन कर रही है।

You may have missed