विधानसभा घेराव करने जा रहे हैं प्रदर्शनकारियों पर पटना पुलिस का बल प्रयोग, कई लोग जख्मी

पटना। पटना में अतिपिछड़ा आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा के बैनर तले विधानसभा का घेराव करने जा रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। रामबली चंद्रवंशी के नेतृत्व में अतिपिछड़ा आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा की ओर से विधानसभा घेरने के लिए बुधवार को मार्च निकाला गया था। पटना के रामगुलाम चौक पर पुलिस की ओर से बैरिकेडिंग कर रोकने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारी बैरिकेडिंग तोड़ फ्रेजर रोड से डाकबंगला चौराहा की ओर बढ़ने लगे। इस दौरान कुछ पुलिसकर्मियों ने लाठियां चलानी शुरू कर दी। इस दौरान कई प्रदर्शनकारियों को हल्की चोट लगी है। पटना सदर के एसडीएम श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर ने धारा 144 का हवाला देते हुए जगह खाली करने के लिए माइकिंग करने लगें। इसके बावजूद प्रदर्शनकारी डटे रहे। वरीय अधिकारियों की ओर से अपील करने के बाद रामबली चंद्रवंशी ने डाकबंगला चौराहे पर करीब 45 मिनट प्रदर्शन के बाद विधानसभा घेराव समाप्त कर दिया। प्रोफेसर रामबली चंद्रवंशी ने कहा कि हमारे ऊपर पुलिस की ओर से लाठियां चलाई गई। कई महिला समर्थकों के साथ छेड़खानी की गई। इस घटना की जितनी निंदा की जाए, वह कम है। हम लोग शांतिपूर्ण ढंग से विधानसभा का घेराव करने जा रहे थे। लेकिन फ्रेजर रोड पर पुलिस की ओर से बैरिकेडिंग कर रोक दिया गया। हम लोग डाकबंगला तक पहुंचे और वहीं सभा समाप्त कर दिए। तेली, तमोली और दांगी को मूल अति पिछड़ा समेत 5 सूत्री मांग को लेकर विधानसभा के घेराव का ऐलान किया था। इस घोषणा के अनुसार प्रो. रामबली चंद्रवंशी और उनके समर्थक विधानसभा घेराव करने जा रहे थे। इसमें महिलाएं भी शामिल थी। जब फ्रेजर रोड पर महिलाएं बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की तो पुरुष पुलिसकर्मी उन्हें रोकने लगे और धक्का मुक्की किया।

You may have missed