पटना में कोचिंग जा रहे हैं इंटर के छात्र को अपराधियों ने मारी गोली, प्रेम प्रसंग में हुआ विवाद

पटना। राजधानी पटना के बाढ़ में बुधवार सुबह घर से कोचिंग जा रहे इंटर के छात्र को अपराधियों ने गोली मार दी। गोली छात्र दीपा कुमार के पीठ में लगी है। वह घायल हो गया। फायरिंग के बाद भाग रहे बदमाशों को लोगों ने पकड़ लिया। पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया है। भुवनेश्वरी चौक के पास ये फायरिंग हुई है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। किसी लड़की को लेकर छात्रों में विवाद हुआ था। एएसपी अपराजिता लोहान के मुताबिक घटना को अंजाम देकर एक ही कार से तीन युवक भाग रहे थे। स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया है। गिरफ्तार युवकों का नाम रोहित कुमार, रोशन कुमार और प्रिंस कुमार है। स्थानीय लोगों की मदद से घायल छात्र को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच में रेफर कर दिया है। घटना की पुष्टि करते हुए बाढ़ के एएसपी अपराजिता लोहान ने बताया कि कोचिंग में पढ़ने वाले कुछ छात्रों के बीच आपसी विवाद और मारपीट की घटना हुई थी। उन्होंने बताया कि इसके विरोध में बुधवार को कुछ युवकों ने कोचिंग जा रहे एक छात्र दीपा कुमार को गोली मार दी। सभी आरोपी बाढ़ के नवादा गांव के हैं। घटना के बाद पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा को खंगाल रही है। बाढ़ थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि दीपा कुमार पंचशील नगर का रहने वाला छात्र है। वारदात की वजह के पीछे लड़की का विवाद होने की भी आशंका जताई है।

About Post Author

You may have missed