जाप युवा (लो) ने लगाया आरोप,छात्रों के जीवन से खिलवाड़ बंद करे राज्य सरकार

पटना।बिहार पुलिस के परीक्षा में प्रशासन की बदइंतजामी और विभिन्न जिलों से आए भयावह तस्वीरों के बाद जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के युवा प्रदेश प्रवक्ता रजनीश कुमार तिवारी ने बयान जारी कर कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि आजादी के आठ दशक बीत जाने के बाद भी बिहार के युवा बेरोजगारी से कराह रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस के परीक्षा वाले दिन की तस्वीर यह सिर्फ तस्वीर नहीं बल्कि आईना है जो बिहार के विकास के दावे को मुँह चिढ़ा रही है। प्रशासन की बाद इंतजामी और इतनी जद्दोजहद से जान की बाजी लगाकर परीक्षा देने के बावजूद सत्ता के मठाधीशों द्वारा पेपर लीक हो जाने की खबर सुनने के बाद विद्यार्थी के पास अपने किस्मत को कोसने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता।
उन्होंने कहा कि सवाल उठता है कि आखिर हृदय को कचोटने वाली तस्वीरें कब तक आएंगी? शिक्षा में सत्ता के गंदे हस्तक्षेप का खेल कब तक चलेगा? और इस बद इन्तजामी के कारण जाने वाले जानों को वालों कि जिम्मेदारी कौन लेगा?सरकारे आती है जाती है लेकिन सत्ता के इस गंदे खेल में छात्र औऱ युवाओ की समस्या का सुध लेने वाला कोई सूरमा पैदा नहीं होता। हर परीक्षाएं में इस तरह की आने वाले तस्वीरें अच्छे दिन होने के वादों और बिहार में बहार होने के सारे दावों को खोखला साबित करती है ।