पटना में घायल अवस्था में सड़क से बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने देसी कट्टा किया बरामद
पटना। पटना में घायल अवस्था मे एक युवक सड़क पर गिरा मिला। जांच के दौरान कमर से देसी कट्टा निकला। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, पुलिस को जक्कनपुर थाना क्षेत्र स्थित सिपारा पुल के नीच एक युवक के सड़क पर गिरे होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। वहीं जांच के दौरान युवक के पास से देसी पिस्टल बरामद किया गया। जक्कनपुर थानेदार ने बताया कि गश्ती के दौरान सीपारा पुल के नीचे बाइक के साथ घायल पड़े युवक की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। वहीं जांच के दौरान उसके पास से लोडेड देसी कट्टा बरामद किया। घायल युवक मारूफगंज का रहने वाला है। इलाज के दौरान ही युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। युवक के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि क्या वह देसी कट्टा से किसी घटना को अंजाम देने जा रहा था। इस मामले की जांच की जा रही है।


