खरीदारी करने मसौढ़ी बाजार आई युवती का शादी की नीयत से अगवा

संवाद सहयोगी, मसौढ़ी। अपने घर से मसौढ़ी बाजार में खरीदारी करने आई 19 वर्षीया एक युवती को शादी की नीयत से अगवा कर लिए जाने का एक मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में युवती के पिता ने आरोपी युवक थाना के नहवां गांव निवासी गाजा सिंह के पुत्र अंकित उर्फ राजा के खिलाफ रविवार को मसौढ़ी थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। युवती के पिता का आरोप है कि उसकी पुत्री जब बीते 6 जनवरी को मसौढ़ी बाजार में खरीदारी करने गई थी तभी आरोपी युवक अंकित उर्फ राजा ने शादी की नीयत से बहला फुसलाकर उसे अगवा कर लिया। काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका कहीं पता नहीं चल सका तो उन्होंने थकहार कर थाने में शिकायत दर्ज कराई। इधर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
