छपरा-परिजनों की शिकायत पर नशे की हालत में युवक गिरफ्तार,हिरासत में हो गई मौत
छपरा। छपरा जिले के दिघवारा थाना में शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार एक युवक की हिरासत में मौत की खबर सामने आई है। मृतक को परिजनों के ही शिकायत पर पुलिस ने नशे की हालत में गिरफ्तार किया था।कहा जा रहा है कि अचानक तबीयत बिगड़ने से उसकी अस्पताल ले जाने क्रम में मौत हो गई। बता दें कि गुरुवार की शाम पुलिस ने शराब पीने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया था।मृतक शीतलपुर के पीरगंज का रहने वाला 27 साल का श्रवण कुमार बताया गया है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक श्रवण कुमार गुरुवार की शाम नशे में धुत होकर अपने घर पर परिजनों के साथ मारपीट कर रहा था। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंची दिघवारा थाने की पुलिस ने परिजन के बयान के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया था।शुक्रवार की सुबह हालत में उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। जिसके बाद दिघवारा थानाध्यक्ष के द्वारा उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसकी बिगड़ती स्थिति को देखते हुए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन अस्पताल ले जाने के क्रम में अचानक उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। जिस कारण से रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।


