September 17, 2025

शिष्टाचार के तहत प्रधानमंत्री से मिलने गये नीतीश, एनडीए सरकार में कोई दिक्कत नहीं : श्रवण कुमार

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने पटना से दिल्ली पहुंचे। उनकी शाम में पीएम से मुलाकात संभव है। इसे लेकर बिहार का सियासी पारा गर्माया हुआ है। इस मीटिंग को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। इस बीच जेडीयू कोटे से राज्य सरकार में मंत्री श्रवण कुमार ने सीएम नीतीश के दिल्ली दौरे पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी से मुख्यमंत्री की मुलाकात एक औपचारिकता है। उन्होंने 12 फरवरी को होने वाले फ्लोर टेस्ट और लोकसभा चुनाव को लेकर भी बयान दिया। ग्रामीण विकास मंत्री एवं जेडीयू के वरिष्ठ नेता श्रवण कुमार ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाकात एक औपचारिकता है। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार को केंद्र से सहयोग मिल रहा है। उम्मीद है कि आगे और भी आवश्यकता अनुसार सहयोग मिलता रहेगा। पटना में बुधवार को पत्रकार के सवाल पर उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा में होने वाले फ्लोर टेस्ट में नीतीश सरकार आसानी से बहुमत हासिल करेगी। इसमें कोई संशय नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके सभी विधायक एकजुट हैं। लोकसभा चुनाव पर बोलते हुए मंत्री ने कहा कि एनडीए बिहार की सभी 40 सीटों पर जीत दर्ज करेगा। सीएम नीतीश बुधवार सुबह पटना से विशेष विमान के जरिए दिल्ली पहुंचे। उनकी पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात होगी। दोनों नेताओं के बीच बिहार की राजनीति और लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा हो सकती है। सीएम नीतीश, प्रधानमंत्री से बिहार को स्पेशल स्टेट का दर्जा देने की मांग को भी दोहरा सकते हैं। इसके अलावा नीतीश कुमार की बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात होगी। बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद पहली बार नीतीश बीजेपी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे।

You may have missed