January 29, 2026

जमुई में शादीशुदा महिला के साथ गैंगरेप, मामला दर्ज,आरोपियों के गिरफ्तार करने में जुटी पुलिस

जमुई।प्रदेश में महिलाओं के साथ बढ़ती आपराधिक घटनाओं का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अभी पटना तथा बेगूसराय में घटित बलात्कार की घटनाओं से पीड़ित समाज उबरा भी नहीं था कि जमुई में एक शादीशुदा महिला के साथ बलात्कार की खबर ने पुनः समाज को झकझोर कर रख दिया। जमुई में हैवानो ने एक शादीशुदा महिला के साथ रेप के बाद दोनों आरोपियों ने महिला को हत्या की धमकी भी दी।खबरों के मुताबिक अपराधियों ने पीड़िता के छोटे बच्चे के साथ भी मारपीट की। पीड़िता के शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।घटना जमुई जिले के खैरा प्रखंड की बताई जाती है।स्थानीय दो अपराधी किस में युवकों ने महिला को बंधक बनाकर उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया।रेप का विरोध करने पर बदमाशों ने महिला और उसके छोटे बच्चे के साथ मारपीट भी की।हैवानो ने पुलिस में मामले की शिकायत करने पर महिला को जान से मारने की भी धमकी भी दी। मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह जब उस महिला का पति मजदूरी करने गया था। महिला अपने बच्चे के साथ घर में अकेले थी।तभी खैरा थाना इलाके के के मांगा मडहर गांव के रहने वाले चांदो यादव का बेटा अरुण यादव और दशरथ  यादव ने महिला को अकेला देखकर उसे बंधक बना लिया। फिर दोनों ने उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया।घटना के बाद अपराधियों ने पीड़ित महिला और उसके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी।महिला ने पुलिस में घटना की शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसके साथ आरोपियों ने मारपीट भी की। महिला ने पति के साथ जाकर खैरा थाने में मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई। घटना सामने आते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। खैरा थाने के अवर निरीक्षक वीरेंद्र कुमार ने बताया कि महिला पुलिस की अभिरक्षा में पीड़िता का मेडिकल जांच कराया जा रहा है। मामले की तहकीकात जारी है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर पुलिस की छापेमारी जा रही है।

You may have missed