जेएनयू हिंसा: नकाबपोशों की हुई पहचान, खुलासा जल्द

CENTRAL DESK : जेएनयू में बीते रविवार की रात कुछ नकाबपोशों ने घुसकर जमकर उत्पात मचाते हुए छात्रों की जमकर पिटाई की थी। जेएनयू में हुई मारपीट मामले में नकाबपोशों को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। सरकारी सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार कुछ नकाबपोशों की पहचान पुलिस ने कर ली है, जल्द ही पुलिस इस मामले पर से पर्दा हटाने वाली है। मिली जानकारी के अनुसार कुछ नकाबपोश जो वीडियो में सरकारी संपत्ति का नुकसान पहुंचाते नजर आ रहे हैं, उनकी पहचान कर ली गई है। अब इस मामले में पुलिस जल्द खुलासा कर उन पर शिकंजा कसेगी। बता दें कि जेएनयू में बीते रविवार की रात कुछ नकाबपोशों ने घुसकर जमकर उत्पात मचाते हुए छात्रों की जमकर पिटाई की थी। इस मारपीट की घटना में कुछ छात्र सहित कुछ शिक्षक भी घायल हुए थे। इस हिंसा के बाद पूरे देश में विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है।
इस बीच जेएनयू हमले पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि भाजपा का कोई भी कार्यकर्ता या नेता हिंसा नहीं भड़का सकता है। उन्होंने कहा कि हमले के पीछे कांग्रेस और आप का हाथ है। जबकि जेएनयू छात्र संघ ने इस हमले का आरोप आरएसएस से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) पर लगाया है। दूसरी तरफ एबीवीपी का कहना है कि इसके पीछे वाम कार्यकर्ताओं का हाथ है।

About Post Author

You may have missed