पोस्टर वार में कूदी कांग्रेस: सीएम नीतीश पर बोला है सीधा हमला, लेकिन कई शाब्दिक गलतियां भी
पटना। बिहार में पोस्टर वार का दौर जारी है। जदयू-राजद के बाद अब कांग्रेस भी इस पोस्टर वार में शामिल हो गयी है। नववर्ष के पहले दिन जदयू ने राजद पर हमला बोलते हुए पोस्टर जारी किया था-हिसाब लो, हिसाब दो। जिसके बाद राजद ने भी पोस्टर के जरिए जवाब दिया, झूठ की टोकरी, घोटालों का धंधा। जिसमें कई गलतियां थीं। पोस्टर में छपी गलतियों पर जदयू ने जवाबी हमला किया और नया पोस्टर लगाया, कराहता बिहार-संवरता बिहार।

अब कांग्रेस भी इस पोस्टर वार में कूद पड़ी है। राजद और जदयू एक-दूसरे से 15-15 साल का हिसाब-किताब मांग रहे हैं तो दूसरी ओर कांग्रेस ने अपने पोस्टर में लिखा है, साल 2020 बात 20-20, चुनावी साल नो टेस्ट मैच। कांग्रेस ने सीधा हमला सीएम नीतीश कुमार पर बोला है। पोस्टर में लिखा है कि मिट्टी में मिल जाएंगे, भाजपा नें ना जाएंगे की बात कहने वाले दूसरे की मिट्टी और भूत की कहानी सुनाकर बिहार की जनता को खुद के वादों से ना भटकाएं। कांग्रेस के इस पोस्ट में भी कई शाब्दिक गलतियां दिख हैं जो राजद के पोस्टर में दिखी थीं।
राजद की गलतियों वाले पोस्टर पर जदयू ने तंज कसा था और अपने नए पोस्टर से इसका जवाब देते हुए इन खामियों को चरवाहा विद्यालय का आतंक बताया। हालांकि बाद में सही करवा कर राजद ने नया पोस्टर लगाया गया। जदयू द्वारा जारी नए पोस्टर में लालू-राबड़ी के 15 वर्षों के शासन को कराहता बिहार से तुलना की है, वहीं सीएम नीतीश के नेतृत्व वाले 15 साल के शासन को संवरते बिहार दिखाया गया है।



