जदयू नेत्री फौजीया रानी वीआईपी में शामिल

पटना। जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की महिला सचिव फौजीया रानी उर्फ रानी खान अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ विकासशील इंसान पार्टी में शामिल हुईं। शनिवार को पार्टी के प्रधान कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी की उपस्थिति में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में श्री सहनी ने रानी खान का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि बिहार में वीआईपी का राजनीतिक हस्तक्षेप लगातार बढ़ रहा है। समाज के हर क्षेत्र में लोग हमारी विचारधारा तथा लड़ाई से जुड़कर इसे मजबूती प्रदान कर रहे हैं। रानी खान के पार्टी में शामिल होने से पार्टी मजबूत हुई है और हमारी महिला शक्ति और सुदृढ़ हुई है। वहीं रानी खान ने कहा कि मुकेश सहनी कई वर्षों से गरीबों, शोषित और वंचितों की लड़ाई लड़ रहे हैं। पार्टी प्रदेश में वंचितों के हक-अधिकार की आवाज को मजबूती से उठाकर उनके संघर्षों को आवाज दे रही है।
