शराब धंधेबाजों ने बरपाया कहर: शराब बेचने से मना करने पर मारपीट कर पांच को किया जख्मी
फतुहा। हाल के दिनों में शराब धंधेबाजों का उत्पात काफी बढ़ गया है। वहीं पुलिस धंधेबाजों की कुंडली खंगालने में विफल साबित हुई है। पुलिस एक धंधेबाज को जेल भेजती नहीं की, दूसरा शराब का धंधा करना शुरू कर देता है। बीते गुरुवार की रात्रि मकसुदपुर गांव में शराब धंधेबाजों ने एक दलित परिवार पर हमला बोल दिया। लाठी-डंडे से पीटकर दो महिला समेत पांच को जख्मी कर दिया। जख्मी लोगों का इलाज स्थानीय पीएचसी में कराया गया। इस संदर्भ मे पीड़ित महिला भगवतिया देवी ने धंधेबाजों के खिलाफ थाने मे शिकायत दर्ज करायी है। बताया जाता है कि भगवतिया देवी अपने घर में एक छोटी सी दुकान चलाती है। इसके दुकान के पास ही धंधेबाज शराब बेचने का काम बीते रात्रि कर रहे थे। इस दौरान उसके दुकान के पास कुछ शराबी शोर गुल कर रहे थे। जब भगवतिया देवी ने धंधेबाजों को इस जगह पर शराब बेचने से मना किया तो धंधेबाजों को नागवार गुजरा और उसके घर पर हमला बोल दिया तथा लाठी-डंडे से पिटाई करने लगा। इस पिटाई से भगवतिया देवी के साथ साथ उसकी बहु कांति देवी, पोता राजू कुमार, देवर कारु पासवान तथा देवरानी नीता देवी जख्मी हो गये। शिकायत के आलोक मे पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।


