पटना में तेज धारदार हथियार से युवक की गला रेतकर हत्या, अपराधियों ने शव को ट्रैक पर फेंका

फतुहा। पटना में बेलगाम अपराधियों द्वारा पुलिस को खुली चुनौती देने का सिलसिला लगातार जारी है। अपराधी लगातार सुशासन पर सवाल खड़े कर रहे हैं और पटना पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में असमर्थ साबित हो रही है। ताजा मामला खुसरुपुर का है। जहां बैकठपुर के एक 20 वर्षीय युवक की अपराधियों ने जेठुली में गला रेतकर हत्या कर दी तथा शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से अपराधियों ने शव को जेठुली रेडियो स्टेशन के पीछे रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया।

जानकारी मिलने पर मृतक के भाई नीतीश कुमार अपने अन्य परिजनों के साथ रेलवे ट्रैक पर पहुंचे तथा मृतक की पहचान खुसरुपुर के बैकठपुर निवासी लक्ष्मी पासवान के पुत्र दीनानाथ पासवान के रुप में की है। मृतक पेशे से मजदूर था। कभी-कभी वह गाड़ी भी चलाता था। मृतक के शरीर पर कई जगह किसी तेज हथियार से काटे जाने का निशान है। हाथ के अलावे चेहरे पर भी हथियार से हमला किए जाने का निशान है। शव के शरीर पर सिर्फ जंघिया के अलावे कोई वस्त्र नहीं था। अपराधियों ने उसकी बेरहमी से हत्या की है। शव के पास एक कटा हुआ प्लास्टिक का बोरा तथा दो जगहों पर नारियल के रस्सी भी मिले हैं। शव के आसपास ब्लड के निशान भी थे। देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि अपराधियों ने उसकी अन्यत्र हत्या कर शव को प्लास्टिक के बोरे में रखकर रेलवे ट्रैक पर लाया तथा बोरे से निकाल कर शव को रेलवे ट्रैक के अप लाइन पर रख दिया। जानकारी होते ही बंका घाट स्टेशन की जीआरपी घटनास्थल पर पहुंची तथा जांच पड़ताल शुरू कर दी। मृतक के भाई नीतीश कुमार की माने तो वह शाम पांच बजे अपने घर पर ही था। उसके कुछ दोस्त घर पर बुलाने आए थे। भाई के अनुसार जब रात नौ बजे तक वह घर नहीं पहुंचा तो फोन पर संपर्क किया गया। फोन पर मृतक ने बताया कि वह खुसरुपुर बाजार में है। लेकिन इसके बाद वह कहां गया, इस बात की जानकारी किसी को नहीं है। हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पायी है। शव के पास से उसके वस्त्र के साथ-साथ मोबाइल फोन भी गायब है। भाई के अनुसार उसका किसी से कोई विवाद नहीं था। समाचार लिखे जाने तक शव रेलवे ट्रैक पर ही था तथा बंका घाट जीआरपी प्रभारी छोटे लाल के अनुसार स्क्वॉड डॉग तथा फोरेंसिक जांच टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है।

About Post Author

You may have missed