November 17, 2025

बिहार में पोस्टर वार: जदयू को राजद ने दिया जवाब ‘झूठ की टोकरी-घोटालों का धंधा’

पटना। इसी वर्ष होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू और राजद के बीच नए साल की शुरूआत पोस्टर वार से हुई है। जदयू की तरफ से पटना के मुख्य चौराहे पर पोस्टर लगाया गया है, जिस पर लालू-राबड़ी के शासनकाल को लेकर जबरदस्त कटाक्ष किया गया है और नीतीश कुमार को विकास पुरूष के रूप में दिखाया गया है। इस पोस्टर का राजद ने भी पोस्टर से ही करारा जवाब दिया है।
राजधानी में कई जगहों पर राजद की ओर से रंग-बिरंगे पोस्टर लगाए गए हैं जिसमें सीएम नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को टोकरी सर पर रखे हुए दर्शाया गया है और पोस्टर में सबसे ऊपर लिखा है झूठ की टोकरी, घोटालों का धंधा। नीति आयोग-भारत सरकार द्वारा प्रमाणित।


जदयू का पोस्टर- हिसाब दो-हिसाब लो
गुरूवार को जदयू ने लालू-राबड़ी शासन के 15 साल और नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले शासन के 15 साल में हुए काम की तुलना करते हुए पोस्टर लगाए गए हैं।

You may have missed