जदयू में भगदड़ : पूर्व विधायक ललन पासवान ने नीतीश का छोड़ा दामन, राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजी चिट्ठी

पटना। लोकसभा चुनाव की हलचल तेज होते ही नेताओं का एक पार्टी से दुसरे पार्टी में जाने का सिलसिला शुरू हो चूका है। बता दे की लोकसभा चुनाव होने में कुछ ही समय बाकी है। ऐसे में कई नेताओं के द्वारा एक पार्टी को छोड़ दूसरे पार्टी के हाथ थामने का दौर शुरू हो गया है। JDU के कई नेता लगातार जदयू से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो रहे हैं। वही इसी कड़ी में JDU के पूर्व विधायक व प्रदेश उपाध्यक्ष ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जोरदार झटका दे दिया है। दरअसल, चेनारी के पूर्व विधायक ललन पासवान ने JDU से इस्तीफा दे दिया है। मिली जानकारी अनुसार, ललन पासवान कई दिनों से पार्टी से नाराज चल रहे थे। वहीं गुरुवार को उन्होंने JDU से इस्तीफा दे दिया है। वही ललन पासवान ने राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को चिट्ठी लिखकर गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही जदयू के पूर्व MLC रणवीर नंदन जदयू से इस्तीफा दे दिए थे। वहीं बीते दिन उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया है। वही पूर्व विधायक ने कहा है कि बिहार में आतंक और गुंडा राज स्थापित करने वाले लालू प्रसाद यादव के राजद से समझौता करने के बाद दलितों पर हत्या, बलात्कार व उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं और इसकी रोकथाम की दिशा में राज्य सरकार की तरह कोई कठोर कदम नहीं उठाए जाने के विरोध में मैं जदयू की प्राथमिकता सदस्यता से इस्तीफा देता हूँ।

You may have missed