October 29, 2025

बेगूसराय में दो पक्षों की मारपीट से घायल युवक की मौत, इलाज के दौरान तोडा दम

बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय में आपसी विवाद में पिछले महीने 26 तारीख को वीरपुर गांव में हुई मारपीट मामले में एक जख्मी युवक की मौत हो गई है। इस घटना से नाराज लोगों ने गुरुवार को वीरपुर थाना के पास वीरपुर बेगूसराय संजात पथ पर धरना देने के साथ सड़क जाम कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस घटना में वीरपुर निवासी अशोक चौधरी का पुत्र अवनीश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसका इलाज चल रहा था। वहीं दो दिन पहले अचानक युवक की स्थिति गंभीर हो गई। जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे बेगूसराय से पटना रेफर कर दिया। जहां बुधवार की देर रात उसकी मौत हो गई। गुरुवार को शव वीरपुर पहुंचते ही ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा। जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित लोग शव के साथ थाना पहुंचकर कर गेट को जाम कर दिया। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इस संबंध मे मृतक के भाई मनीष कुमार ने बताया कि 26 सितंबर को मारपीट की घटना हुई थी। जिसमें उन लोगो ने 302 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था। हांलाकि पुलिस ने इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की है और आरोपी खुलेआम घुम रहे हैं। दूसरे पक्ष के लोगों के द्वारा भी उन लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया था जिसके बाद उन लोगों ने कोर्ट से जमानत ली है। बीते 26 सितंबर को वीरपुर गांव में भूमि विवाद में हुई मारपीट मामले में अशोक चौधरी का पुत्र अवनीश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। फिलहाल इस घटना के बाद इंस्पेक्टर मदन कुमार, थानाध्यक्ष पल्लव समेत पुलिस पदाधिकारी लोगों को समझाने में लगे हुए थे। वहीं आक्रोषित भीड़ मानने के लिए तैयार नहीं है। आक्रोषितों लोगों के द्वारा सड़क जाम कर वरीय अधिकारी को बुलाने की मांग की जा रही है।

You may have missed