बेतिया में स्वर्ण व्यवसायी के पुत्र का अपहरण, अपराधियों ने मांगी 20 लाख की फिरौती
बेतिया। बिहार के बेतिया में स्वर्ण व्यवसायी के पुत्र का अपहरण कर लिया गया है। बदमाशों ने स्कूल जाने के दौरान व्यवसायी के पुत्र का अपहरण किया और फिरौती के तौर पर 20 लाख रुपये की मांग की है। इस अपहरण से पूरे पुलिस महकमें हड़कंप मच गया है। खुद बेतिया एसपी इस पूरे मामले की मॉनीटरिंग कर रहे हैं। सुबह से ही बेतिया एसपी समेत जिला के सभी पुलिस कुमारबाग थाने में मौजूद हैं। घटना कुमारबाग ओपी थाना क्षेत्र की है। जहां स्कूल जाने के दौरान स्वर्ण व्यवसायी के पुत्र का अपहरण कर लिया गया है। छात्र की पहचान रानीपुर रमपुरवा निवासी नगनारायण साह के 14 वर्षीय बेटे आशीष कुमार के रूप में हुई है। वो 9वीं क्लास का छात्र हैं। छात्र के परिजनों ने बताया कि अपहरण के बाद बदमाशों ने फोन कर 20 लाख की फिरौती मांगी है। फिरौती की रकम नहीं देने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जूट गई है। फिरौती के लिए जिस नंबर से फोन आया था उसकी जांच की गई तो वह मनुआपुल ओपी क्षेत्र के शेख धुरवा के रहने वाले ताहिर हुसैन का निकला। जिसके बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस शेख धुरवा, राय धुरवा, रानीपुर रामपुरवा समेत कई जगहों पर छापेमारी कर रही हैं। अभी तक ताहिर पुलिस के कब्जे में नहीं आया है। वहीं इस मामले में शक के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।


